हथीन के गांवों में डेंगू, मलेरिया की दस्तक, स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह
क्षेत्र के गांवों में मलेरिया ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। अभी तक मलेरिया के छह केस मिल चुके हैं। बड़ी संख्या में लोग बुखार से पीडित हैं। मलेरिया के अलावा डेंगू और चिकनगिनया के केस भी मिल रहे हैं। मैनिनजाइटिस बुखार पीडित भी बताए जा रहे हैं। क्षेत्र के सबसे बडे गांव उटावड़ में दो केस मिल चुके हैं। गांव रणसीका और रीडंका में भी दो-दो केस मलेरिया के मिले हैं। एक व्यक्ति को चिकनगुनिया भी पाया गया है। हथीन क्षेत्र में लगातार बरसात के चलते मलेरिया फैलने लगा है। हथीन के गांवों में बरसात का पानी भरा है। गंदगी के चलते मच्छर फैल रहे हैं। मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों से सैंकडों लोग पीडित हैं। एसएमओ के मुताबिक हथीन उपमंडल के गांव रणसीका,उटावड और रीड़का में दो-दो लोगों को मलेरिया हो चुका है। चिकनगुनिया का केस भी हथीन में मिला है और मैनिनजाइटिस भी फैलने का अंदेशा है। जिला में एक हजार से ज्यादा घरों में मलेरिया फैलाने वाले मच्छर का लार्वा मिल चुका है। इनमें सबसे ज्यादा लार्वा हथीन क्षेत्र के घरों मे पाया गाय है। लार्वा मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नोटिस जारी किय गया है। सीएमओ डाॅ. सतेंद्र वशिष्ठ के अनुसार जिले में मलेरिया के बुखार को फैलने से रोकने के लिए गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही है। जांच के लिए ब्लैड की स्लाइड भरी जा रही है। घर-घर जाकर मलेरिया औऱ डेंगू फैलाने वाले मच्छर के लार्वा की जांच की जा रही है। बुखार पीडित सभी लोगों की मलेरिया, डेंगू की जांच के लिए कहा जा रहा है। गांवों में फोगिग करवाने के लिए पंचायत विभाग को पत्र जारी किया गया है।
लोगों से सावधानी बरतने और पानी उबाल कर पीने की सलाह दी गई है।