जल्द न्याय के लिए प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
चीफ जस्टिस बीआर गवई के अपमान, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के सुसाइड मामले और उत्तर प्रदेश रायबरेली के हरिओम की हत्या के मामले को कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र धानक कालुवास की अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन के सहयोगी सीपीआईएम और अनुसूचित जाति मोर्चा ने शहर में प्रदर्शन किया और डीसी को ज्ञापन सौंपा।
राजेंद्र धानक कालुवास ने कहा कि इस घटना को चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक न दोषियों पर कार्रवाई, न चंडीगढ़ पुलिस कोई एक्शन ले रही है। वहीं पीड़ित परिवार न्याय की धीमी रफ्तार से नाराज है और जब तक ठोस कदम नहीं उठाए जाते, अंतिम संस्कार से इनकार कर रहा है। यह स्थिति बीजेपी शासन की संवेदनहीनता और प्रशासनिक नाकामी को उजागर करती है।
प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एडीजीपी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या पर कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल एक अधिकारी की व्यक्तिगत त्रासदी नहीं, बल्कि हमारे प्रशासनिक तंत्र में व्याप्त जातिगत भेदभाव, मानसिक उत्पीड़न और असंवेदनशीलता का दर्पण है।
इस मौके पर दीपेश सारसर, दलबीर उमरा, अजय हालुवास, बिमला घणघस, वीरेंद्र बापोड़ा, महिपाल इंदौरा, सरला घणघस, डॉ फूल सिंह धनाना, बलराज बडेसरा, वीरेंद्र फौजी बामला, सुरेंद्र सोलंकी, अनिल कांगड़ा और मनोज बामला सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
चरखी दादरी (हप्र) : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम एसडीएम योगेश सैनी को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील धानक की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कड़ी कार्यवाही करने की मांग उठाई। इस अवसर पर पूर्व सीपीएस रणसिंह मान, पूर्व विधायक कर्नल रघुबीर छिल्लर, राजू मान, दलबीर गांधी, राजेश वाल्मीकि, सुरेश पांडवानीय, रामनिवास पिचोपा, राजेश साहू और नवीन सैनी मौजूद थे।
रेवाड़ी (हप्र) : कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रमेश ठेकेदार के नेतृत्व में शनिवार को प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस ग्रामीण के जिला अध्यक्ष सुभाष छावड़ी, शहरी जिला प्रधान प्रवीण चौधरी और कांग्रेस प्रवक्ता वेद प्रकाश विद्रोही ने जिला प्रशासन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और पीडि़त परिवारों को जल्द न्याय प्रदान करने व दोषियों को कड़ी सजा दिये जाने की मांग की। रमेश ठेकेदार ने कहा कि बीजेपी सरकार के शासन में देश में सरेआम कानून व्यवस्था और संविधान का अपमान हो रहा है। इस मौके पर भगत सिंह सांभरिया, सूबेदार मेजर सत्यनारायण सांभरिया, आरएस सांभरिया, काशीराम खींची, राजेंद्र सिंह गहलोत, ईश्वर सिंह महलावत, पूर्व सरपंच खूबराम, हीरासिंह, मीर सिंह चावरिया, डा. मामराज, राजकुमार जलवा, सतबीर गोठवाल, नरेंद्र मेहरा, रामनारायण ठेकेदार, राजपाल सरपंच आदि मौजूद रहे।