मांंगों को लेकर महिला संगठन एआईएमएसएस का प्रदर्शन
सभा को संबोधित करते हुए एआईएमएसएस की नेता रितु कौशिक ने कहा कि महिलाओं पर बढ़ते अपराध आज सभी नर-नारियों के लिए चिंता का विषय हैं। सरकार चाहे कांग्रेस की रही हो या अच्छे दिन लाने का वादा करके केन्द्र व राज्य में सत्ता पर काबिज हुई भाजपा की, सभी के शासनकाल में महिलाओं पर अत्याचार व अपराध बढ़े हैं।
उन्होंने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अपराधों की रोकथाम करने और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कारगर कदम उठाने की बजाय सरकार महिलाओं को ही लक्ष्मण रेखा न लांघने का पाठ पढ़ा रही है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, दुर्गा आॅपरेशन जैसे नारे थोथे साबित हो रहे हैं। दुख की बात यह है कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए जस्टिस वर्मा कमीशन ने जो सुझाव दिये थे, उन्हें भी पूर्ण रूप से लागू करने में सरकार विफल रही है।
सभा को एसयूसीआई (सी) के जिला सचिव रोहतास सैनी, केंद्रीय ट्रेड यूनियन एआईयूटीयूसी के जिला सचिव राजकुमार बासिया, संजू और पिंकी ने भी संबोधित किया।