मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मांंगों को लेकर महिला संगठन एआईएमएसएस का प्रदर्शन

महिलाओं व बच्चियों पर बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाने और वर्मा कमीशन की सिफारिशों को पूर्ण रूप से लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को महिलाओं ने स्थानीय नेहरू पार्क में सभा की। इसके बाद...
भिवानी में मंगलवार को मांगों को लेकर शहर में प्रदर्शन करती महिलाएं। -हप्र
Advertisement
महिलाओं व बच्चियों पर बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाने और वर्मा कमीशन की सिफारिशों को पूर्ण रूप से लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को महिलाओं ने स्थानीय नेहरू पार्क में सभा की। इसके बाद ऑल इण्डिया महिला सांस्कृतिक संगठन (एआईएमएसएस) के बैनर तले शहर में प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

सभा को संबोधित करते हुए एआईएमएसएस की नेता रितु कौशिक ने कहा कि महिलाओं पर बढ़ते अपराध आज सभी नर-नारियों के लिए चिंता का विषय हैं। सरकार चाहे कांग्रेस की रही हो या अच्छे दिन लाने का वादा करके केन्द्र व राज्य में सत्ता पर काबिज हुई भाजपा की, सभी के शासनकाल में महिलाओं पर अत्याचार व अपराध बढ़े हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अपराधों की रोकथाम करने और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कारगर कदम उठाने की बजाय सरकार महिलाओं को ही लक्ष्मण रेखा न लांघने का पाठ पढ़ा रही है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, दुर्गा आॅपरेशन जैसे नारे थोथे साबित हो रहे हैं। दुख की बात यह है कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए जस्टिस वर्मा कमीशन ने जो सुझाव दिये थे, उन्हें भी पूर्ण रूप से लागू करने में सरकार विफल रही है।

सभा को एसयूसीआई (सी) के जिला सचिव रोहतास सैनी, केंद्रीय ट्रेड यूनियन एआईयूटीयूसी के जिला सचिव राजकुमार बासिया, संजू और पिंकी ने भी संबोधित किया।

Advertisement
Show comments