फर्रुखनगर थाना क्षेत्र के गांव ताजनगर में 15 एकड़ में बन रही कॉलोनी में तोड़फोड़
गुरुग्राम, 29 सितंबर (हप्र) पिछले कई दिनों से अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनी के खिलाफ चल रहे अभियान के अंतर्गत डीटीपी इनफोर्समेंट द्वारा फर्रुखनगर थाना क्षेत्र के गांव ताजनगर में लगभग 15 एकड़ क्षेत्र में नई बन रही कॉलोनी में...
गुरुग्राम, 29 सितंबर (हप्र)
पिछले कई दिनों से अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनी के खिलाफ चल रहे अभियान के अंतर्गत डीटीपी इनफोर्समेंट द्वारा फर्रुखनगर थाना क्षेत्र के गांव ताजनगर में लगभग 15 एकड़ क्षेत्र में नई बन रही कॉलोनी में जबरदस्त तोड़फोड़ की गई, जिसका लोगों ने भी डटकर विरोध किया। लेकिन भारी पुलिस बल के कारण उनकी एक नहीं चली।
जानकारी के अनुसार ताजनगर में 10 निर्माणाधीन घर, 12 निर्माणाधीन दीवारें और 30 बाउंड्री वॉल सड़क नेटवर्क और चार कालोनियां ताजनगर में तोड़ी गई है। इसका विरोध करते हुए लोगों ने कहा कि उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत का पैसा यहां लगाया है, जब यहां कॉलोनी बनाई जा रही थी तब पुलिस और अधिकारी क्या कर रहे थे, तहसील के कर्मचारियों ने भी इसका कोई विरोध नहीं किया जब मकान बन जाते हैं तो उसे तोड़ने क्यों चले आते हैं। पिछले एक माह में कई कालोनियां डीटीपी इंफोर्समेंट मनीष यादव के नेतृत्व में तोड़ी गई हैं भारी पुलिस बल के कारण लोग विरोध नहीं कर पाए।

