शुगर मिल जल्द शुरू कराने की मांग
भाली आनंदपुर शुगर मिल को शुरू कराने, गन्ने के भाव बढ़ाने और किसानों की अन्य मांगों को लेकर आज गन्ना कमेटी की बैठक मिल परिसर में हुई। बैठक के बाद किसानों ने मिल एमडी के नाम ज्ञापन चीफ इंजीनियर और...
Advertisement
भाली आनंदपुर शुगर मिल को शुरू कराने, गन्ने के भाव बढ़ाने और किसानों की अन्य मांगों को लेकर आज गन्ना कमेटी की बैठक मिल परिसर में हुई। बैठक के बाद किसानों ने मिल एमडी के नाम ज्ञापन चीफ इंजीनियर और पीए को सौंपा तथा मिल अब तक न चलने पर रोष जताया। किसानों ने चेतावनी दी कि मिल जल्द शुरू न हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
किसान सभा जिला सचिव सुमित दलाल ने बताया कि भाली शुगर मिल कमेटी, भारतीय किसान यूनियन रोहतक और किसान सभा रोहतक के पदाधिकारियों ने मिल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
Advertisement
किसानों ने कहा कि मिल देरी से चलने पर उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है और देर से गन्ना डालने के कारण कई किसान समय पर गेहूं की बिजाई नहीं कर पाएंगे। किसानों ने गन्ना बॉन्ड समय पर भरने, गन्ने का भाव बढ़ाकर 550 रुपये प्रति क्विंटल करने जैसी मांगें रखीं।
Advertisement
Advertisement
×

