ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एमपीएचडब्ल्यू कर्मियों को मोबाइल सिम और लैपटॉप देने की मांग

जींद, 3 मार्च (हप्र) बहुउद्वेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन ने सोमवार को सिविल सर्जन को पत्र लिखकर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी एमपीएचडब्लू कर्मियों को इंटरनेट युक्त मोबाइल सिम, मोबाइल और टीकाकरण के कार्य सहित तमाम स्वास्थ्य कार्यक्रमों को ऑनलाइन करने...
Advertisement

जींद, 3 मार्च (हप्र)

बहुउद्वेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन ने सोमवार को सिविल सर्जन को पत्र लिखकर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी एमपीएचडब्लू कर्मियों को इंटरनेट युक्त मोबाइल सिम, मोबाइल और टीकाकरण के कार्य सहित तमाम स्वास्थ्य कार्यक्रमों को ऑनलाइन करने के लिए लैपटॉप उपलब्ध करवाने की मांग की है।

Advertisement

एसोसिएशन के जिला प्रधान प्रदीप लाठर, वित्त सचिव अमरजीत तथा उप प्रधान नीलम रानी ने बताया कि पत्र की प्रति सिविल सर्जन के अलावा महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा, मिशन निदेशक तथा सभी उप सिविल सर्जन व प्रवर चिकित्सा अधिकारी को भेजी गई है। इसमें कहा गया है कि टीकाकरण सहित तमाम स्वास्थ्य कार्यक्रमों का रिकॉर्ड व रिपोर्ट पोर्टल पर दर्ज करने के लिए कर्मियों ये संसाधन उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य कर्मी जेब से पैसा खर्च कर अपने मोबाइल पर टीकाकरण व अन्य कार्यों को आॅनलाइन करने को मजबूर हैं। हैरानी की बात तो यह है कि धरातल पर कार्य करने वाले एमपीएचडब्लू पुरूष व महिला की सरकारी मोबाइल सिम बंद की जा चुकी हैं, जबकि अधिकारियों को मोबाइल सिम के साथ-साथ लैपटाॅप की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिला सचिव गुरनाम सैनी ने बताया कि जल्दी ही एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन से मिलकर कर्मचारियों को फील्ड में आ रही परेशानियों से अवगत करवाएगा और फिर भी समाधान नहीं हुआ तो बुधवार को बैठक बुलाकर लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।

Advertisement