ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अटेली में सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग

मंडी अटेली, 12 मई (निस)बसपा नेता समाजसेवी अतरलाल एडवोकेट ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अटेली में सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग की है। अतरलाल ने अटेली न्याय यात्रा के दौरान रामपुरा, नावदी, खेड़ी कांटी में कार्यकर्ताओं को संबोधित...
Advertisement
मंडी अटेली, 12 मई (निस)बसपा नेता समाजसेवी अतरलाल एडवोकेट ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अटेली में सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग की है। अतरलाल ने अटेली न्याय यात्रा के दौरान रामपुरा, नावदी, खेड़ी कांटी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उक्त मांग उठाई। उन्होंने कहा कि अटेली सैनिक तथा पूर्व सैनिकों की धरती है। यहा हर चौथे घर से सेना का जवान या पूर्व सैनिक हैं। इसलिए केंद्र सरकार को सैनिक तथा पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए अटेली में तत्काल सीएसडी कैंटीन खोलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि काफी समय से सैनिक तथा पूर्व सैनिक अटेली में सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग कर रहे हैं। सैनिक तथा पूर्व सैनिकों को जरूरत का सामान खरीदने के लिए नारनौल, महेंद्रगढ़ जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक महीने के अंदर अटेली में सीएसडी कैंटीन खोलने की प्रक्रिया शुरू नहीं की तो बसपा कार्यकर्ता पूर्व सैनिकों के साथ प्रदर्शन करेंगे। गांवों में न्याय यात्रा के पहुंचने पर ग्रामीणों ने न्याय यात्रा के नेता अतरलाल का स्वागत किया। इस मौके पर कैप्टन हुकम सिंह, कैप्टन जगरूपसिंह, डॉ. अमरसिंह, प्रधान महेंद्र चौहान, प्रधान शेर सिंह यादव, भागसिंह चेयरमैन, राजेंद्र सिंह, दान सिंह प्रजापत, कैलाश सेठ, कर्मबीर, अमित, विकास चौहान, अरुण चौहान, नरेश सिंह, जगदीश, संदीप, जयकरण, श्यामसुंदर, महिपाल चौहान, हितेष कौशिक उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement