मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मेडिकल काॅलेज का नाम राव तुलाराम पर रखने की मांग, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

कोरियावास मेडिकल कॉलेज का नाम राव तुलाराम करवाने की मांग को लेकर दादरी जिले की 38 ग्राम पंचायतों ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है। साथ ही सरकार से आह्वान किया कि अमर शहीद राव तुलाराम के नाम से मेडिकल...
Advertisement

कोरियावास मेडिकल कॉलेज का नाम राव तुलाराम करवाने की मांग को लेकर दादरी जिले की 38 ग्राम पंचायतों ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है। साथ ही सरकार से आह्वान किया कि अमर शहीद राव तुलाराम के नाम से मेडिकल कॉलेज का नामांकन किया जाना चाहिए। यह राव तुलाराम सहित अमर शहीदों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

दादरी लघु सचिवालय पहुंचे मेडिकल कॉलेज कोरियावास संघर्ष समिति की के बुधराम, सूरजभान मास्टर, विकास यादव बड़कोदा, अमर सिंह पहलवान के अलावा गांव चांगरोड़ सरपंच सरजीत यादव, पालड़ी सरपंच राजेंद्र सिंह, बालरोड सरपंच संजय, महराणा सरपंच मुकेश, भूपेंद्र सरपंच खेड़ी सनवाल व प्रवीन सरपंच टिकान कलां सहित कई गांवों के सरपंचों ने बताया कि अमर शहीद राव तुलाराम ने नसीबपुर के मैदान में 1857 में अंग्रेजों के साथ देश की आजादी की लड़ाई लड़ी थी।

Advertisement

इसमें काफी लोग देश की आजादी के लिए शहीद हुए थे। ऐसे में नारनौल के कोरियावास मेडिकल कॉलेज का नाम शहीद राव तुलाराम के नाम से करने की मांग की है। सरपंच प्रतिनिधि मंडल द्वारा 38 ग्राम पंचायतों का प्रस्ताव सहित डीडीपीओ रविंद्र कुमार को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कोरियावास मेडिकल कॉलेज का नाम राव तुलाराम रखने की मांग की गई है।

Advertisement