एमएनएस महाविद्यालय में बीए की सीटें बढ़ाने की मांग
महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय में बीए पाठ्यक्रम की सीटों में बढ़ोतरी की मांग को लेकर बुधवार को इनसो विश्वविद्यालय प्रधान जयदीप ग्रेवाल, प्रदेश सचिव संकेत झुल्ली व छात्र नेता अंकुश ग्रेवाल ने प्राचार्य डाॅ. जगवीर सिंह मान को मांगपत्र सौंपा। उनके साथ जजपा भिवानी हलका प्रभारी राजेश ग्रेवाल भी मौजूद रहे। मांगपत्र सौंपते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि वर्तमान में बीए की सीमित सीटों के कारण अनेक योग्य एवं इच्छुक विद्यार्थियों को प्रवेश से वंचित होना पड़ रहा है, जिसका उनके भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जयदीप ग्रेवाल ने कार्यवाहक प्राचार्य को अवगत कराया कि हर वर्ष 12वीं पास करने वाले छात्रों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, लेकिन महाविद्यालय में बीए की सीटों की संख्या में कोई खास इजाफा नहीं हुआ। इस कारण जो छात्र अच्छे अंक प्राप्त करते हैं और कॉलेज में प्रवेश के इच्छुक होते हैं, उन्हे निराशा का सामना करना पड़ता है। छात्र नेताओं ने कहा कि यदि सीटों की संख्या नहीं बढ़ाई गई तो न केवल स्थानीय छात्रों को परेशानी होगी, बल्कि जिले से बाहर जाकर पढ़ाई करने का आर्थिक बोझ भी उन पर पड़ेगा। उन्होंने मांग की कि शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए बीए पाठ्यक्रम में सीटों की संख्या बढ़ाई जाए। इनसो के छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने पर विवश होंगे। मौके पर अरूण, साहिल, हर्ष, अक्षित, ललित, विकास, मनीष व प्रवेश मौजूद रहे।