नारनौल में बृहस्पतिवार को उपायुक्त कार्यालय अधीक्षक को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपते बसपा नेता अतरलाल। -निस
Advertisement
अटेली को उपमंडल और दौंगड़ा अहीर को उपतहसील का दर्जा देने की मांग को लेकर बसपा नेता अतरलाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता नारनौल डीसी ऑफिस पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। अतरलाल ने कहा कि अटेली उपमंडल बनने के सभी मापदंड व शर्तें पूरा करता है। अटेली 54 गांवों की बड़ी तहसील है। खंड विकास कार्यालय है। पुलिस स्टेशन तथा रेलवे स्टेशन है। उपमंडल न बनने से लोगों को छोटे-छोटे रोजमर्रा के कार्यों के लिए नारनौल जाना पड़ता है, कभी कनीना जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि दिसम्बर तक उपमंडल का दर्जा देने की अधिसूचना जारी नहीं की गई तो पार्टी आंदोलन शुरू करेगी। इस अवसर पर शेर सिंह यादव, भाग सिंह चेयरमैन, राकेश यादव, कैलाश सेठ, दान सिंह प्रजापत उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement
×