स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों को 2 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग
नेताजी सुभाष जन कल्याण संगठन का प्रतिनिधिमंड, स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों ने चंडीगढ़ में सीएम नायब सैनी से उनके आवास में मुलाकात की और मांग उठाई कि सुप्रीम कोर्ट से स्वंतत्रता सेनानी के आश्रितों के लिए 2 प्रतिशत होरिजेंटल आरक्षण को विधानसभा में पारित करवाकर से कानून के रूप से लागू किया जाये और और एबीसीडी कैटेगिरी में भी कानूनी रूप दिया जाये। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने स्वतंत्रता सेनानियों की प्रथम पीढ़ी को उत्तराखंड सरकार की तर्ज पर कुटुंब पेंशन देने की भी
मांग उठाई। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों को उनकी मांगें जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया। संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सौंपे गए मांग पत्र में अन्य मांगें भी शािमल थीं, उनमें कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के जन कल्याण की योजनाएं बनाई जाएं ताकि इन परिवारों की आर्थिक हालात सुधार सके। स्वतंत्रता सेनानियो के आश्रितों को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार 2 प्रतिशत हॉरिजेंटल आरक्षण दिया गया है। सीएम से मिलने वालों में हिसार से अंजनी शर्मा, विपिन हवा सिंह पानू, हरिओम और झज्जर, रोहतक, सिरसा, फतेहाबाद, सोनीपत जिले से स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारी मौजूद थे।