मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हिसार-बालसमंद-भादरा रोड को नेशनल हाईवे से जाेड़ने की मांग

विधायक चंद्रप्रकाश ने विधानसभा में उठाए जनहित के मुद्दे
हिसार से विधायक चंद्रप्रकाश विधानसभा में मुद्दे उठाते हुए।  -हप्र
Advertisement

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में विधायक चंद्रप्रकाश ने जनहित के मुद्दे उठाकर जनता को राहत पहुंचाने की मांग की। उन्होंने बारिश से बर्बाद फसलों, खाल की मर मत, सड़कों को नेशनल हाईवे से जोड़ने व स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं से संबंधित मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। चंद्रप्रकाश ने विधानसभा में कहा कि आदमपुर हलके की कई सड़कों का अभी निर्माण होना है। इसलिए हिसार-बालसमंद-भादरा रोड एवं बरवाला- अग्रोहा-आदमपुर-भादरा रोड को नेशनल हाईवे से जोड़ना चाहिए। इन सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने से आदमपुर क्षेत्र में व्यापार, रोजगार और कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। इससे क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति मिलेगी और नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे।

विधायक ने स्पष्ट किया कि भारी बारिश व ड्रेन के ओवरफ्लो से आदमपुर के बहुत से गांवों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं। उन्होंने विधानसभा में बताया कि आर्य नगर, पातन, सीसवाल, कोहली, लाडवी, दड़ौली, चूली खुर्द, चूली कलां, चूली बागडिय़ान, बालसमंद, सदलपुर, किशनगढ़ व खारा बरवाला समेत कई गांव बारिश में बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। सरकार को तुरंत प्रभाव से बर्बाद फसलों के लिए कम से कम प्रति एकड़ 50 हजार रुपये मुआवजा किसानों को देना चाहिए। साथ ही जहां आगामी बुवाई संभव नहीं, वहां भी इसी दर से मुआवजे की व्यवस्था करके किसानों को राहत पहुंचानी चाहिए। उन्होंने कहा कि गांववासियों की सुरक्षा के लिए हिसार-घग्घर मल्टीपल ड्रेन के किनारों को पक्का करने की भी नितांत आवश्यकता है।

Advertisement

चंद्रप्रकाश ने स्पष्ट किया कि बालसमंद व आर्यनगर की पंचायत विकास कार्यों के लिए कई एकड़ भूमि देने के लिए सहमत है। इसलिए सरकार को यहां पर आईआईटी के निर्माण एवं अन्य रचनात्मक प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि ओबीसी वर्ग को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने करें। हरियाणा में बीसी ए और बीसी बी कैटेगरी की ग्रुप ए और बी की नौकरियों में जो आरक्षण 11 प्रतिशत एवं 6 प्रतिशत का प्रावधान है, उसे बढ़ाकर केंद्र सरकार की तर्ज पर 16 प्रतिशत एवं 11 प्रतिशत करना चाहिए।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsHindi Newslatest news
Show comments