Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीआरएसयू के बाहर बस क्यू शेल्टर बनाने की मांग

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू) जींद के विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर किसान छात्र एकता संगठन ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ. जसवीर सुरा को ज्ञापन सौंपा। संगठन के छात्र नेता प्रथम ने बताया कि विश्वविद्यालय के बाहर बस...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद सीआरएसयू में शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते छात्र। -हप्र
Advertisement
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू) जींद के विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर किसान छात्र एकता संगठन ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ. जसवीर सुरा को ज्ञापन सौंपा। संगठन के छात्र नेता प्रथम ने बताया कि विश्वविद्यालय के बाहर बस क्यू शेल्टर न होने से छात्रों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। न तो बैठने की व्यवस्था है और न ही धूप, बरसात या सर्दी से बचाव के लिए कोई छतरीनुमा ढांचा। इस कारण विद्यार्थियों को खुले आसमान तले बस का इंतजार करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि खासकर छात्राओं के लिए यह स्थिति अधिक परेशान करने वाली है। संगठन के युवा अध्यक्ष नवरत्न माथुर ने मांग की कि विश्वविद्यालय प्रशासन शीघ्र बस क्यू शेल्टर बनवाए। यह प्रशासन की जिम्मेदारी है कि विद्यार्थियों को सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन इंतजार स्थल उपलब्ध कराया जाए।

Advertisement

छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया तो संगठन आंदोलनात्मक कदम उठाने को मजबूर होगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान कार्यकारिणी प्रधान गोविंद सैनी, वेद पाथरी, प्रदीप कटारिया और अमन पेगां सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement
×