मेट्रो रेल लाइन होडल तक लाने की मांग, दिया ज्ञाापन
मेट्रो रेल लाइन को होडल तक लाने के लिए होडल के नागरिकों ने एसडीएम होडल बलिना को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम एक ज्ञापन सौंपा। होडल के नागरिकों गुलाब सिंह, महेंद्र सिंह ,एडवोकेट व बार एसोसिएट प्रधान कपिल देव...
मेट्रो रेल लाइन को होडल तक लाने के लिए होडल के नागरिकों ने एसडीएम होडल बलिना को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम एक ज्ञापन सौंपा। होडल के नागरिकों गुलाब सिंह, महेंद्र सिंह ,एडवोकेट व बार एसोसिएट प्रधान कपिल देव सौरोत, एडवोकेट अमर सिंह, बहादुर सिंह, जगवीर सिंह सौरोत, प्रदीप बैनीवाल, रवि कुमार, रवि सिंह, डिप्टी सौरोत आदि ने मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में कहा कि होडल ब्रज क्षेत्र में लगता है तथा यहां पर चमेलीवन धाम व इससे आगे ही कोकिलावन, वृन्दावन, गोवर्धन, आदि प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पड़ते हैं। देश व विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को आने-जाने के लिए मेट्रो रेल सबसे सुगम साधन है। दिल्ली से पलवल तक मेट्रो लाइन को विस्तार होने पर इसको पलवल से होडल तक लाना चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिल सके तथा हरियाणा के अंतिम छोर होडल तक मेट्रो लाइन का विस्तार होने से पूरे हरियाण को कवर किया जा सके।

