मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लाइसेंस कॉलोनियों में बिजली उपभोक्ताओं से वसूले जा रहे अतिरिक्त शुल्क को समाप्त करने की मांग

गुरुग्राम होम डिवेलपर्स एसोसिएशन ने लाइसेंस कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन दिलाते समय उपभोक्ताओं से वसूले जा रहे अतिरिक्त शुल्क को तुरंत समाप्त करने की मांग उठाई है। सोमवार को एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष नरेंद्र यादव के नेतृत्व में हरियाणा...
Advertisement

गुरुग्राम होम डिवेलपर्स एसोसिएशन ने लाइसेंस कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन दिलाते समय उपभोक्ताओं से वसूले जा रहे अतिरिक्त शुल्क को तुरंत समाप्त करने की मांग उठाई है। सोमवार को एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष नरेंद्र यादव के नेतृत्व में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री राव नरबीर सिंह से भेंट की और ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया गया कि वर्ष 2021 में सरकार के आदेश के बाद सुशांत लोक, पालम विहार, साउथ सिटी, मेफील्ड गार्डन, मालिबू टाउन, विपुल वर्ल्ड और उप्पल साउथएंड जैसी कई कॉलोनियों में नए बिजली कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं से 1.5 से 3 लाख रुपये तक अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा है।

एसोसिएशन अध्यक्ष का कहना है कि यह शुल्क बिजली ढांचे के उन्नयन की लागत पूरी करने के नाम पर लगाया गया था और उस समय विभाग व सरकार ने आश्वासन दिया था कि जैसे ही अपग्रेडेशन पूरा हो जाएगा, यह वसूली बंद कर दी जाएगी तथा उपभोक्ताओं से ली गई अतिरिक्त राशि बिल्डरों से लेकर उन्हें लौटाई जाएगी। लेकिन अब जबकि ढांचे का उन्नयन कार्य पूर्ण हो चुका है, फिर भी यह अतिरिक्त बोझ उपभोक्ताओं पर डाला जा रहा है।एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि इस वसूली को तुरंत रोका जाए और उपभोक्ताओं को उनकी जमा की गई राशि शीघ्र वापस की जाए। इस मौके पर मंत्री राव नरबीर सिंह ने आश्वासन दिया कि वे मामले की विस्तृत रिपोर्ट संबंधित विभाग से मंगवाकर आवश्यक कदम उठाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Show comments