ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

केंद्र की तर्ज पर नौकरी में आरक्षण देने की मांग

कांग्रेस ओबीसी नेतृत्व में न्याय महासम्मेलन की तैयारियों के लिए कांग्रेस भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक हुई। पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिलेभर से बड़ी संख्या में ओबीसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने...
Advertisement

कांग्रेस ओबीसी नेतृत्व में न्याय महासम्मेलन की तैयारियों के लिए कांग्रेस भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक हुई। पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिलेभर से बड़ी संख्या में ओबीसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। रामनिवास घोड़ेला ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि प्रदेश में बीसी-ए और बीसी-बी कैटेगरी की ग्रुप-ए और बी की नौकरियों में जो आरक्षण 11 प्रतिशत एवं 6 प्रतिशत का प्रावधान है, उसे बढ़ाकर केंद्र सरकार की तर्ज पर 16

प्रतिशत एवं 11 प्रतिशत किया जाए।

Advertisement

इस अवसर पर रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 25 जुलाई को होने वाले न्याय महासम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ओबीसी के अधिकारों की आवाज बुलंद करेंगे।

इसलिए यह महासम्मेलन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

घोड़ेला ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश से अधिक से अधिक संख्या में ओबीसी समाज के लोग इस ऐतिहासिक महासम्मेलन में भाग लेकर न्याय योद्धा एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हाथ मजबूत करें। बैठक में पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष अजीत यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मवीर गोयत, ओबीसी उपप्रधान महावीर मास्टर, ओबीसी उपप्रधान आजाद सिंह, ओबीसी उपप्रधान बनवारी मौजूद रहे।

Advertisement