ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शहीद स्मारक के नवीनीकरण की मांग

बहादुरगढ़, 26 मई (निस) त्रिवेणी पूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों ने नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी को शहीद स्मारक का नवीनीकरण करने की मांग को लेकर मांग पत्र दिया। नगर परिषद कार्यालय पहुंचे संगठन सदस्यों ने चेयरपर्सन सरोज राठी को...
Advertisement

बहादुरगढ़, 26 मई (निस)

त्रिवेणी पूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों ने नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी को शहीद स्मारक का नवीनीकरण करने की मांग को लेकर मांग पत्र दिया। नगर परिषद कार्यालय पहुंचे संगठन सदस्यों ने चेयरपर्सन सरोज राठी को मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि शहीद स्मारक का जल्द नवीनीकरण किया जाए। उन्होंने चेयरपर्सन को शहीद स्मारक की दीवार पर टाइल लगाने, पोस्टर व तस्वीरों का नवीनीकरण करने, शहीद स्मारक पर कुछ शहीदों के नाम नहीं लिखे गए हैं, उनके नाम लिखवाने और पहले लिखे गए नामों की त्रुटि को दुरुस्त करने, स्मारक स्थल पर पेड़ों की देखरेख के लिए माली और नियमित सफाई के लिए सफाई कर्मचारी की ड्यूटी लगाने आदि की मांगों से अवगत कराया।

Advertisement

चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि जल्द ही शहीद स्मारक का नवीनीकरण करवाया जाएगा और लोगों ने जो भी मांग इस पत्र में लिखी है, उन सभी को पूरा करवाया जाएगा।

Advertisement