मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सेक्टर 6 की जर्जर सड़कों पर गड्ढों से निजात की मांग

प्रदेश का पहला सेक्टर कहलाने वाला बहादुरगढ़ का सेक्टर 6 इस समय जर्जर सडक़ों और गहरे गड्ढों की समस्या से जूझ रहा है। बरसात के बाद मुख्य सड़कों पर बने गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। हालात...
Advertisement

प्रदेश का पहला सेक्टर कहलाने वाला बहादुरगढ़ का सेक्टर 6 इस समय जर्जर सडक़ों और गहरे गड्ढों की समस्या से जूझ रहा है। बरसात के बाद मुख्य सड़कों पर बने गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। हालात यह हैं कि स्कूली बच्चों और बुजुर्गों के लिए पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इससे परेशान होकर सेक्टरवासी अब स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।

पार्षद सत्यप्रकाश छिकारा के नेतृत्व में सेक्टरवासी विधायक राजेश जून से मिले और निवेदन पत्र सौंपा। इसमें कहा गया कि हर साल बरसात के मौसम में सडक़ें टूटकर गड्ढों में बदल जाती हैं, जिससे आवागमन बाधित हो जाता है। इस बार मांग की गई है कि गड्ढों को तुरंत भरा जाए और मुख्य सड़क को स्थायी रूप से सीमेंट कंक्रीट से बनाया जाए। पार्षद सत्यप्रकाश छिकारा, पूर्व प्रधान जयपाल सांगवान, हरिकिशन दहिया, समुन्द्र सिंह खोखर, विष्णुदत्त, ईश्वर सिंह, कप्तान सिंह, राजबीर छिकारा, सूबेदार रामचंदर, चरण सिंह दहिया व समुन्द्र सरोहा समेत सेक्टर के अनेक गणमान्य लोगों ने विधायक से मुलाकात कर समस्या रखी। विधायक राजेश जून ने लोगों की मांग को गंभीरता से लेते हुए ई.ओ. को कहा कि सेक्टर 6 समेत अन्य सेक्टरों में बने गड्ढों को जल्द से जल्द भरा जाए ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि मुख्य सड़क को सीमेंट कंक्रीट से बनाने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू कराई जाएगी। यहां के निवासियों ने सड़क के अलावा जलभराव की समस्या भी उठाई।

Advertisement

Advertisement
Show comments