Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के नामकरण, वंदेभारत एक्सप्रेस के विस्तार की मांग

रेल मंत्री के नाम विधायक मुकेश शर्मा ने सौंपा ज्ञापन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 24 जून (हप्र)

गुरुग्राम की जनता की वर्षों पुरानी मांग को आवाज़ देते हुए विधायक मुकेश शर्मा ने नॉर्दन रेलवे, दिल्ली डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में दो महत्वपूर्ण और जनभावनाओं से गहराई से जुड़ी मांगों को प्रमुखता से उठाया गया। पहली मांग के अनुसार गुड़गांव रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर गुरुग्राम रेलवे स्टेशन किया जाए। विधायक मुकेश शर्मा ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया कि केंद्र सरकार द्वारा 2016 में गुड़गांव का आधिकारिक नाम गुरुग्राम किया जा चुका है, लेकिन रेलवे स्टेशन आज भी पुराने नाम से संचालित हो रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि स्टेशन का नाम बदलकर “गुरुग्राम रेलवे स्टेशन” किया जाना जनभावनाओं के अनुरूप होगा और प्रशासनिक दृष्टि से भी उचित रहेगा। साथ ही इससे शहर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को भी उचित सम्मान मिलेगा। दूसरी मांग के अनुसार उन्होंने दिल्ली से कटरा (माता वैष्णो देवी) तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार गुरुग्राम तक करने की मांग की। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में लाखों श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए प्रति वर्ष यात्रा करते हैं। अगर वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रारंभिक या अंतिम स्टेशन गुरुग्राम को बनाया जाता है, तो इससे यात्रियों को सीधी, सुविधाजनक और तेज़ सेवा मिल सकेगी। साथ ही, गुरुग्राम के आर्थिक, धार्मिक और पर्यटन विकास को भी बल मिलेगा। विधायक ने कहा कि हमारी यह मांग सिर्फ नाम या सुविधा की नहीं, बल्कि जनसम्मान, सांस्कृतिक विरासत और तीर्थयात्रियों की सुविधा से जुड़ी है।

Advertisement

Advertisement
×