Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रिंसिपल को गोली मारने के आरोपी छात्रों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग

हांसी/नारनौंद, 11 जुलाई (निस) गांव बास में प्राइवेट स्कूल में प्रिंसिपल की हत्या को लेकर क्षेत्र में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को प्राइवेट स्कूल संचालकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएसपी विनोद शंकर को ज्ञापन सौंपा और हत्या के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हांसी/नारनौंद, 11 जुलाई (निस)

गांव बास में प्राइवेट स्कूल में प्रिंसिपल की हत्या को लेकर क्षेत्र में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को प्राइवेट स्कूल संचालकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएसपी विनोद शंकर को ज्ञापन सौंपा और हत्या के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। प्राइवेट स्कूल संचालकों ने कहा कि जिस प्रकार एक शिक्षण संस्थान के भीतर दिनदहाड़े एक प्रिंसिपल की बेरहमी से हत्या की गई, उसने पूरे शिक्षा जगत को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल टीचरों में भय का माहौल है, बल्कि स्टूडेंट और अभिभावकों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल उठे हैं। डीएसपी विनोद शंकर ने स्कूल संचालकों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तेजी से कार्रवाई जारी है। डीएसपी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपी कानून की गिरफ्त में होंगे। गौरतलब है कि बास गांव में स्थित करतार मेमोरियल पब्लिक स्कूल के संचालक जगबीर सिंह पानू का बृहस्पतिवार को स्कूल के ही कुछ छात्रों द्वारा चाकू मार कर मर्डर कर दिया गया था। जिसके बाद से आरोपी छात्र फरार हो गए थे। वहीं उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें वह किसी अन्य को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं।

Advertisement

उध्प्रर नारनौंद में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान जगदीश भैरों के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक स्कूल में पुलिस सुरक्षा नहीं दी जाती तब तक स्कूल को बंद रखा जाएगा। एसोसिएशन के राज्य प्रधान सत्यवान कुंडू ने बताया कि सरकार और प्रशासन से मांग करते हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाएं घटित न हो इनसे निपटने के लिए कोई ठोस नीति बनाई जाए।

Advertisement
×