सरकारी अस्पताल की मांग, बुलाई महापंचायत
रेवाड़ी, 22 जून (हप्र)गांव भगवानपुर (रामगढ़) में 200 बेड के सरकारी अस्पताल की मांग को लेकर अनिश्चिकालीन धरने पर बैठे ग्रामीणों को रविवार को अनेक सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने समर्थन दिया। ग्रामीणों का सरकार व प्रशासन के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक गांव में सरकारी अस्पताल की नींव नहीं रखी जाती, तब तक वे वाटर टैंक हेतु एक र्इंट भी नहीं लगाने देंगे। ग्रामीणों ने 29 जून को महापंचायत बुलाई है।
ग्रामीणों का कहना है कि उनके साथ धोखा हुआ है। केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत ने कहा कि वाटर टैंक के लिए जमीन उपलब्ध करवा दो, उनके गांव में 200 बेड का सरकारी अस्पताल बना दिया जाएगा। लेकिन अब जब उन्होंने वाटर टैंक हेतु 10 एकड़ जमीन सरकार को दे दी तो वह अपने वायदे से मुकर गई और अन्य गांवों में सरकारी अस्पताल के लिए जगह चिन्हित की जा रही है। यह धोखा सहन नहीं किया जाएगा।
रविवार को पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास धरने पर पहुंचे और समर्थन देते हुए कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है। वायदे के अनुसार सरकार को वाटर टैंक से पूर्व सरकारी अस्पताल की नींव रखनी चाहिए। वहीं चढूनी किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष समय सिंह, जय किसान आंदोलन की जिलाध्यक्षा सरोज यादव, जय किसान आंदोलन दिल्ली के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष राजीव यादव, स्वराज अभियान अटेली के मीडिया प्रभारी संदीप यादव, भारत जोड़ा आंदोलन पटौदी के सतपाल चौधरी ने धरने को समर्थन दिया और ग्रामीणों की जायज मांग की पैरवी की। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, वे आंदोलन को तेज करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि 29 जून रविवार को महापंचायत बुलाई गई है। जिसमें आंदोलनक की रूपरेखा तैयार की जाएगी।