दिनोद गेट पुल व लोहारू रोड पुल शीघ्र बनवाने मांग
जनसंघर्ष समिति के संयोजक व सीपीआईएम जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश तथा नयी अनाज मंडी व्यापार मंडल के प्रधान नरेश कुमार उर्फ भुरू ने कहा कि दिनोद गेट व लोहारू रोड पर पुल निर्माणाधीन होने से लोहारू रोड देवसर चुंगी के पास रेलवे फाटक दो-दो घंटे बंद रहता है। इससे स्थानीय व्यापारियों एवं आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के एक बड़े हिस्से में जाम लगने से शहर वासियों एवं राहगीरों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।
प्रदर्शन में स्थानीय दुकनदारों व मंडी व्यापारियों के अलावा दलित अधिकार मंच के जिला संयोजक सुखदेव पालवास, मंडी पूर्व प्रधान रामनिवास सिवानी वाला, देबूराम, पूर्व मैनेजर करतार बोहरा, मंडी व्यापारी नेता विष्णु केडिया, व्यापार मंडल जिला प्रधान जेपी कौशिक, किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल, किसान नेता महाबीर फौजी, धनसिंह ग्रेवाल शामिल रहे।