Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दिनोद गेट पुल व लोहारू रोड पुल शीघ्र बनवाने मांग

भिवानी, 15 जून (हप्र)जनसंघर्ष समिति भिवानी के नेतृत्व में स्थानीय मंडी व्यापारी व दुकानदारों ने रेलवे अथॉरिटी व राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया और मांग की कि दिनोद गेट पुल व लोहारू रोड पुल शीघ्र बनवाया जाए तथा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में रविवार को प्रदर्शन करते जन संघर्ष समिति के सदस्य। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 15 जून (हप्र)जनसंघर्ष समिति भिवानी के नेतृत्व में स्थानीय मंडी व्यापारी व दुकानदारों ने रेलवे अथॉरिटी व राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया और मांग की कि दिनोद गेट पुल व लोहारू रोड पुल शीघ्र बनवाया जाए तथा रेलवे फाटक पर जाम को ध्यान में रखते हुए माल गाड़ियों का रास्ता डायवर्ट किया जाए।

जनसंघर्ष समिति के संयोजक व सीपीआईएम जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश तथा नयी अनाज मंडी व्यापार मंडल के प्रधान नरेश कुमार उर्फ भुरू ने कहा कि दिनोद गेट व लोहारू रोड पर पुल निर्माणाधीन होने से लोहारू रोड देवसर चुंगी के पास रेलवे फाटक दो-दो घंटे बंद रहता है। इससे स्थानीय व्यापारियों एवं आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के एक बड़े हिस्से में जाम लगने से शहर वासियों एवं राहगीरों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।

Advertisement

प्रदर्शन में स्थानीय दुकनदारों व मंडी व्यापारियों के अलावा दलित अधिकार मंच के जिला संयोजक सुखदेव पालवास, मंडी पूर्व प्रधान रामनिवास सिवानी वाला, देबूराम, पूर्व मैनेजर करतार बोहरा, मंडी व्यापारी नेता विष्णु केडिया, व्यापार मंडल जिला प्रधान जेपी कौशिक, किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल, किसान नेता महाबीर फौजी, धनसिंह ग्रेवाल शामिल रहे।

Advertisement
×