मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सभी बीमारियों के लिए कैशलेस मेडिकल सुविधा देने की मांग

मंत्री गंगवा के आवास का घेराव करेंगे पेंशनर्स
Advertisement

क्रांतिमान पार्क में हरियाणा स्टेट पेंशनर्स समाज की कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रोहताश छाछिया ने की। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि 29 अक्तूबर को कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा के निवास स्थान का घेराव किया जाएगा। इस प्रदर्शन में जिले से भारी संख्या में पेंशनर्स समाज भाग लेगा। प्रदेश कार्यकारिणी के सलाहकार भरत सिंह पूनियां ने अपने संबोधन में बताया कि 65, 70 व 75 की आयु उपरांत पंजाब तथा हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर 5, 10 व 15 प्रतिशत बेसिक पेंशन में बढ़ोतरी करने, चिकित्सा भत्ता पांच हजार रुपये मासिक देने, सभी बीमारियों के लिए कैशलेस मेडिकल सुविधा दी जाए, फैमिली पेंशनर्स को भी एलटीसी देने, कम्युटेशन की राशि 15 वर्ष की बजाय 11 वर्ष की जाए, क्योंकि ब्याज दर अब 13 प्रतिशत से घटकर 7 प्रतिशत रह गया है एवं पुरानी पैंशन बहाल करने की मांगें रखी जाएंगी। इस अवसर पर संरक्षक राजेन्द्र सिंह नैन, कर्मचारी प्रकोष्ठ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के महासचिव एमएल सहगल, गुलाब सिंह खेदड़, दलबीर सिंह पंघाल मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Show comments