बस-कार की भिड़ंत में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की मौत
बस के पीछे के टूटे शीशे से यात्रियों को बस से बाहर निकाला
Advertisement
गुरुग्राम, 21 जून (हप्र)यहां गुरुग्राम-जयपुर रोड पर शनिवार सुबह बिलासपुर के पास बस व कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। राजस्थान रोडवेज की बस पलटी खाकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कई लोग घायल हुए। इनमें दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल अशोक कुमार यादव की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि घायलों को प्रकाश अस्पताल और फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी अनुसार राजस्थान रोडवेज की बस दिल्ली से जयपुर जा रही थी। जैसे ही बस बिलासपुर चौक के पास पहुंची तो एक वैगनआर कार से उसकी टक्कर हो गई। बस इतनी तेज गति में थी कि टक्कर लगने के बाद करीब 50 मीटर दूरी जाकर पलटी।
Advertisement
कार भी हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई। बस में सवार कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को हादसे के बाद बस का चालक मौके पर फरार हो गया।
Advertisement
×