जुलाना उपमंडल में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता शनिवार को कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने नंदगढ गांव में सभा स्थल तथा अन्य कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रमों में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता विशिष्ट अतिथि के तौर पर
उपस्थित रहेंगी। डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री जुलाना उपमंडल में 16 करोड़ से अधिक की लागत से हो रहे विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन अऔर शिलान्यास करेंगे। प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। नंदगढ गांव में आयोजित जनसभा में पहुंचने वाले लोगों तथा वीवीआईपी के लिए अलग-अलग रूट बनाए गए है। समारोह स्थल पर वीवीआईपीज के बैठने के लिए अलग से स्टेज बनाई गई है। कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने वालों में एएसपी सोनाक्षी सिंह, भाजपा नेता कैप्टन योगेश बैरागी, जिला भाजपा प्रभारी मदनलाल गोयल, जिला अध्यक्ष तेजेन्द्र ढूल, जवाहर सैनी, डा. पुष्पा तायल, सतीश सांगवान, डा. संजय जांगड़ा, गौरव भारद्वाज आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। डीसी ने बताया कि नंदगढ गांव में ई-लाईब्रेरी, इंडोर जिम तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाया जा रहा उप स्वास्थ्य केन्द्र तथा सिंचाई विभाग द्वारा सुंदर सब ब्रांच पर बनाए गए पुल, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा राजगढ से झमोला गांव तक बनने वाली सड़क का उद्घाटन भी किया जाएगा। निडाना गांव में तथा किनाना गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की आधारशीला भी रखी जाएगी।