सरकारी खरीद के गेहूं के उठान में विलंब से किसान व कच्चा आढ़ती परेशान
सफीदों, 23 अप्रैल (निस)सफीदों की नई अनाज मंडी में सरकारी खरीद के गेहूं के ढेर लगे हैं लेकिन इसकी तुलाई का काम अभी बाकी है और बोरियों में भरे गए गेहूं का उठान अत्यंत धीमा होने से किसान व कच्चा...
Advertisement
सफीदों, 23 अप्रैल (निस)सफीदों की नई अनाज मंडी में सरकारी खरीद के गेहूं के ढेर लगे हैं लेकिन इसकी तुलाई का काम अभी बाकी है और बोरियों में भरे गए गेहूं का उठान अत्यंत धीमा होने से किसान व कच्चा आढ़ती परेशान हैं। परेशान किसान गेहूं का भुगतान न होने से रोज कच्चा आढ़तियों की दुकान के चक्कर काट रहे हैं जो उन्हें कोई 10 दिन में तो कोई 15 दिन में भुगतान करने की बात कर रहा है जबकि सरकार के नियमों के अनुसार सरकारी खरीद के बाद गेहूं का भुगतान किसान को 72 घंटे के भीतर मिल जाना चाहिए।
मंडी में हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन, हैफेड व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की खरीद है। मंडी में 9 लाख क्विंटल के आसपास गेहूं की आवक हो चुकी है। दिक्कत यह है कि सिस्टम ऑनलाइन होने के बाद सरकारी खरीद की गेहूं की तुलाई, भराई होने के बाद इसे संबंधित गोदाम में लगा दिए जाने के बाद ही सरकारी खरीद एजेंसी द्वारा किसान के लिए भुगतान की प्रक्रिया शुरू होती है।
Advertisement
स्थानीय मार्केट कमेटी के सचिव अनिल दीक्षित ने बताया कि गेहूं की बड़ी मात्रा में आवक हो रही है। इसे संभालने में कुछ समय जरूर लग रहा है। उन्होंने बताया कि चार दर्जन के करीब ट्रक गेहूं के उठान में लगा दिए गए हैं जो 60 से 70 हजार बोरी रोज उठान कर रहे हैं। एक-दो दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी।
Advertisement