विकास कार्यों में लेटलतीफी नहीं होगी बर्दाश्त : कैप्टन मनोज
डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि सभी विकास कार्य निश्चित अवधि में पूरे हों ताकि आम नागरिकों को इसका लाभ मिले। अगर कोई अधिकारी सही समय पर कार्य नहीं करवाया तो उसके खिलाफ कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा। सरकार इस मामले में बहुत गंभीर है। डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने आज लघु सचिवालय में डी-प्लान के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि बजट उपलब्ध होते ही सही समय पर टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाए। अगर टेंडर सफल नहीं होता है तो तुरंत दूसरा टेंडर कॉल किया जाए। अनावश्यक देरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य पूरा होते ही तुरंत प्रभाव से जिला परिषद को बिल भेजा जाए और उसका यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट भी भेजा जाए। डीसी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य के दौरान गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। इस मौके पर एडीसी उदय सिंह के अलावा सभी बीडीपीओ, नगर परिषद व नगर पालिका के अधिकारी मौजूद रहे।
