Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ईएसआईसी कॉलेज के छात्रों को प्रदान की उपाधि

फरीदाबाद, 11 अप्रैल (हप्र) ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल फरीदाबाद ने एक ऐतिहासिक मील का पत्थर स्थापित किया, क्योंकि चार स्नातक बैचों (2016, 2017, 2018 और 2019) के छात्रों के साथ-साथ 2021 के पहले स्नातकोत्तर बैच ने शुक्रवार को उपाधि...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नयी दिल्ली में छात्रों को उपाधि प्रदान करते केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया। साथ हैं ईएसआईसी कालेज फरीदाबाद के डीन एके पाण्डे व अन्य। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 11 अप्रैल (हप्र)

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल फरीदाबाद ने एक ऐतिहासिक मील का पत्थर स्थापित किया, क्योंकि चार स्नातक बैचों (2016, 2017, 2018 और 2019) के छात्रों के साथ-साथ 2021 के पहले स्नातकोत्तर बैच ने शुक्रवार को उपाधि प्राप्त की। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार और युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में स्नातक समारोह में शिरकत की।

Advertisement

भारत रत्न सी. सुब्रमण्यम ऑडिटोरियम नई दिल्ली में आयोजित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल फरीदाबाद का दूसरा स्नातक समारोह छात्रों के व्यक्तिगत और पेशेवर विकास का प्रतिबिंब बना। 2016, 2017, 2018 और 2019 बैच के 100-100 छात्रों और 49 स्नातकोत्तर छात्रों के पहले बैच सहित कुल 449 छात्रों ने की उपाधि प्राप्त की। बैच 2016 से 2019 तक, संस्थान के छात्रों ने एमबीबीएस कार्यक्रम में कई व्यावसायिक स्तरों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए असाधारण शैक्षणिक उपलब्धि का प्रदर्शन किया। इन उपलब्धियों में प्रथम प्रोफेशनल परीक्षा में शीर्ष स्थान पर 3 छात्र, द्वितीय में 7, तृतीय में 6 और अंतिम प्रोफेशनल परीक्षा में 7 छात्र शामिल हैं। विशेष रूप से इन शीर्ष रैंकिंग वाले छात्रों में से 7 आईपी के वार्ड हैं इसके अतिरिक्त, स्नातकोत्तर छात्रों ने विभिन्न विशेषज्ञताओं में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है, जिसमें त्वचा विज्ञान, आईएचबीटी, ओटोरहिनोलैरिंजोलॉजी, पैथोलॉजी और रेडियो-डायग्नोसिस जैसी 7 विशेषज्ञताओं में प्रथम स्थान, सामुदायिक चिकित्सा और प्रसूति एवं स्त्री रोग जैसी 3 विशेषज्ञताओं में दूसरा स्थान और माइक्रोबायोलॉजी और ऑर्थोपेडिक्स सहित 3 विशेषज्ञताओं में तीसरा स्थान शामिल है।

केंद्रीय मंत्री ने समारोह के महत्व पर प्रकाश डाला और राष्ट्र के विकास में स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के महत्व पर जोर दिया।

Advertisement
×