दीपेंद्र हुड्डा का भाजपा पर निशाना; चुनाव से पहले गरीबी, अब दिखाई जा रही अमीरी
उन्होंने कहा कि शहीदा खान सभी नेताओं - कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेंगे और कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य बखूबी करेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन नहीं होने के बावजूद भी कुछ नेताओं ने जिनमें महताब अहमद सहित कई नेता शामिल हैं, जिन्होंने कांग्रेस को मजबूत रखा। तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हैं। इस मौके पर हरियाणा कांग्रेस के सह प्रभारी जितेंद्र बघेल, नूंह जिले के तीनों विधायक आफताब अहमद, मोहम्मद इलियास, मामन खान सहित कई कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कहा- बीपीएल कार्ड घोटाला अब तक का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा
भाजपा पर निशाना साधते हुए हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बीपीएल कार्ड घोटाला अब तक का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा है। 2023 में जहां 27 लाख बीपीएल कार्डधारक थे, वहीं चुनाव से पहले यह आंकड़ा बढ़ाकर 51 लाख कर दिया गया, लेकिन पिछले 11 महीनों में इनमें से 5 लाख कार्ड काट दिए गए।
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के लिए गरीबी का नाटक किया गया और अब अमीरी दिखाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने वोट चोरी का नया तरीका अपनाया है। बीपीएल कार्ड जोड़ने और काटने के जरिए वोटों में हेराफेरी की गई है। उन्होंने इस पूरे मामले की गहन जांच की मांग की। कानून व्यवस्था को लेकर भी हुड्डा ने प्रदेश सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि भिवानी कोर्ट में सरेआम गोलियां चलना कानून व्यवस्था की विफलता का उदाहरण है।
उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में इस समय 80 से अधिक गैंग सक्रिय हैं और अपराधियों में कानून का कोई भय नहीं है, जबकि आम जनता दहशत में है। हुड्डा ने गुरुग्राम में जलभराव की समस्या और उद्योगों के नोएडा पलायन का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम कभी विकास का केंद्र था, लेकिन आज बदहाली का शिकार हो गया है। पिछले 11 साल में कोई बड़ा निवेश हरियाणा में नहीं आया। आज सारी कंपनियां नोएडा जा रही हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह को अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं क्योंकि सत्ता की चाबी दिल्ली में किसी केंद्रीय मंत्री के हाथ में है।
भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाला व्यक्ति भाजपा का ही प्रायोजित हो सकता है और इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। वोट चोरी के राहुल गांधी के बम फोड़ने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि हम जल्दी बड़ा खुलासा करने जा रहे हैं।
करनाल से जो कांग्रेस के टिकट पर प्रत्याशी सुमिता सिंह लड़ी थी, उनके घर के नाम पर भी बहुत सारे वोट बनवाए गए थे। जब मैं करनाल में था तो उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी। कुल मिलाकर हरियाणा में वोट चोरी नहीं बल्कि सत्ता चोरी की गई है। इस तरह दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा के साथ-साथ इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला पर भी तीखा हमला बोला और कहा कि वे पूरी तरह से बौखलाए हुए हैं।
नया नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष जल्द : बघेल
हरियाणा कांग्रेस के सह प्रभारी जितेंद्र बघेल ने भी कहा कि जल्द ही हरियाणा को नया नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष मिलेगा। उन्होंने कहा कि वोट चोरी के मामले में राहुल गांधी जो बम फोड़ने की बात कह चुके हैं, वह जल्द ही सबूतों के साथ सामने आएगा।