Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दिशा की बैठक में दीपेंद्र हुड्डा ने विकास कार्यों को लेकर जताया रोष

सरकार का बचाव करने पर मेयर, सांसद में बहस

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक में शुक्रवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में मौजूद सांसद दीपेंद्र हुड्डा और अन्य। -निस
Advertisement

सांसद दीपेंद्र हुड्डा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक में विकास कार्य न होने पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने नाराजगी जताई और इस दौरान मेयर रामअवतार वाल्मीिक ने सरकार का बचाव किया तो आपस में बहस तक हो गई। सांसद ने मेयर से जवाब मांगा तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। बैठक में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि विकास कार्यों को पूरा करने के लिए समय सीमा निर्धारित करें अधिकारी और तय समय में काम पूरे कराएं, कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई हो। इस दौरान सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने रोहतक के विकास से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिये। सांसद दीपेन्द्र ने बताया कि पिछली दिशा मीटिंग में विकास कार्यों की समय सीमा तय हुई थी, उसमें से अधिकांश काम अभी भी लटके हुए हैं, ये कतई स्वीकार्य नहीं है। इस दौरान विधायक बीबी बतरा, विधायक शकुंतला खटक, विधायक बलराम दांगी उपस्थित रहे।

11 साल में भी महम रेलवे स्टेशन तक पक्की सड़क ही नहीं बनी

Advertisement

बैठक में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बिजली, पानी, साफ-सफाई, जलभराव, कानून-व्यवस्था, टूटी सड़कों, सड़कों के चौड़ीकरण से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान करने को कहा। उन्होंने लोगों की शिकायतों को मौके पर ही सुना और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान दीपेन्द्र हुड्डा ने महम रेलवे स्टेशन की सड़क न बन पाने पर हैरानी जताते हुए कहा कि सरकार 11 साल में भी महम रेलवे स्टेशन तक पक्की सड़क ही नहीं बनवा पाई। पूरे हरियाणा में सिर्फ डेढ़ किलोमीटर का रेलवे स्टेशन कनेक्ट न हो पाना शर्म की बात है।

Advertisement

डीसी ने दिया भरोसा

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि रोहतक-जींद हाईवे पर चिड़ी, जिंदरान, घड़ावठी जैसे बड़े गांवों के लिए एक भी कट नहीं निकाला गया, जबकि गांव वालों के लिए मुख्य आवागमन का यही मार्ग है। इसकी मांग को लेकर गांव के लोग कई बार धरने पर बैठ चुके हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया। पिछली जिला निगरानी समिति की बैठक में भी मुद्दा जोरदार तरीके से रखा था लेकिन कोई काम नहीं किया गया।

Advertisement
×