मानव रचना में शिक्षा का दीप स्कॉलरशिप लॉन्च
मानव रचना शैक्षणिक संस्थानों ने मंगलवार को संस्थापक चांसलर डॉ. ओ.पी. भल्ला की 12वीं स्मृति दिवस पर शिक्षा का दीप कार्यक्रम लॉन्च किया। यह एक छात्रवृत्ति पहल है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों के लिए उच्च शिक्षा में भागीदारी बढ़ाना और 2035 तक फरीदाबाद का सकल नामांकन अनुपात 50 प्रतिशत तक पहुंचाना है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल मौजूद थे। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष डाॅ. अमित भल्ला, मुख्य सरंक्षिका डॉ. सत्य भल्ला और डॉ. एनसी वाधवा, महानिदेशक एवं डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन के उप अध्यक्ष मौजूद थे। विपुल गोयल ने कहा कि यह देखना प्रेरणादायक है कि सामूहिक प्रयास कैसे सामाजिक बदलाव ला सकते हैं। डॉ ओपी भल्ला फाउंडेशन जैसी पहल से एनजीओ, उद्योग के नेता और नागरिक शिक्षा, स्वास्थ्य और सामुदायिक कल्याण के लिए साथ आते हैं, जिसमें बड़े पैमाने पर रक्तदान अभियान और अन्य परोपकारी कार्यक्रम शामिल हैं। डॉ. सत्या भल्ला ने कहा कि डॉ. ओ.पी. भल्ला का नेतृत्व उनके दृष्टिकोण और शिक्षा एवं सामाजिक कल्याण के प्रति समर्पण से परिभाषित था। वे समुदायों को सशक्त बनाने और सभी के लिए अवसर पैदा करने में विश्वास रखते थे। उनकी विरासत ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से जीवित है जो जीवन बदलते हैं और हम सभी को उनके मूल्यों और एक बेहतर, समावेशी समाज बनाने की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं।
डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा कि डा. ओपी भल्ला हमेशा समाज की सेवा और उसके हर वर्ग को ऊपर उठाने में विश्वास रखते थे। परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों के सहयोग से मानव रचना परिवार उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहा है। उनकी दृष्टि एक मु_ी दान जैसी पहलों के माध्यम से जीवित है, जहां इस वर्ष हमने जरूरतमंदों के लिए 37000 किलो अनाज एकत्र किया और इतने वर्षों में 69 करोड़ से अधिक की छात्रवृत्तियां प्रदान की गईं। हम शिक्षा का दीप कार्यक्रम का विस्तार करके फरीदाबाद के अधिक छात्रों को लाभान्वित करेंगे।