महिलाओं की शक्ति को नई उड़ान देगी दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना : मंजू हुड्डा
जिला परिषद चेयरपर्सन मंजू हुड्डा ने कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू कर महिलाओं का पूरा मान सम्मान कर रही है, वहीं दूसरी ओर बिहार में कांग्रेस की सभा में महिलाओं के खिलाफ अपशब्द बोलकर पूरी नारी शक्ति का अपमान किया जा रहा है। सोमवार को जारी बयान में चेयरपर्सन मंजू हुड्डा ने कहा कि बिहार में पीएम की दिवंगत मां के खिलाफ कांग्रेस द्वारा अपमानजक शब्दों का प्रयोग करना कांग्रेस की महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है और इसके लिए देश की जनता कभी कांग्रेस पार्टी को माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जोकि महिलाओं का सम्मान है।
सरकार ने चुनाव के दौरान अपने संकल्प पत्र में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का वादा किया था और अब सरकार ने उसे लागू कर पूरा भी कर दिया है। मंजू हुड्डा ने कहा कि सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है और आज हरियाणा दूसरे प्रदेशों के लिए रोल मॉडल बनकर उभरा है।