Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘समर्पित कार्यकर्ताओं को मिलेगा संगठन में स्थान’

संगठन सृजन अभियान पर्यवेक्षकों ने टटोला कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों का मन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज राज्यसभा सांसद सीसी चंद्रशेखर का स्वागत करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 10 जून (हप्र)

कमान सराय स्थित कांग्रेस मुख्यालय में संगठन सृजन अभियान को लेकर एक अहम बैठक हुई। इस अवसर पर एआईसीसी ऑब्जर्वर एवं राज्यसभा सांसद जीसी चंद्रशेखर, पीसीसी ऑब्जर्वर एवं पूर्व विधायक राम निवास घोड़ेला, पीसीसी ऑब्जर्वर लखन सिंगला, पीसीसी ऑब्जर्वर देवेश कुमार ने शिरकत की। एआईसीसी, पीसीसी की तरफ से आए ऑब्जर्वर ने सभी विधानसभा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से एक-एक कर मुलाकात की और सभी के विचार सुनें। उन्हें भरोसा दिया कि पार्टी के हित में जो भी सही फैसला होगा, वहीं फैसला लिया जाएगा।

Advertisement

इससे पहले कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने जीसी चंद्रशेखर का स्वागत किया। जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं, हम सभी का एक ही दायित्व है, हम सब हमारे नेता राहुल गांधी के आदेश पर प्रदेश में मजबूत संगठन का निर्माण करें। जो भी कार्यकर्ता पार्टी के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है, पार्टी के लिए हमेशा तत्पर है, पार्टी की विचारधारा को लोगों तक पहुंचा सके, उन्हें ही संगठन में जगह दी जाएगी। कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान देती है और हम सभी का दायित्व है कि हम कांग्रेस के स्तर को ऊंचा उठाने का कार्य करे।

एआईसीसी ऑब्जर्वर एवं राज्यसभा सांसद जीसी चंद्रशेखर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य पार्टी के संगठन को बनाकर पार्टी को मजबूत करना भी है। हमें सभी को साथ लेकर चलना है और हमें कांग्रेस एवं राहुल गांधी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचना है। तभी हम भाजपा से देश को मुक्त करा सकते हैं।

मुझे विश्वास है कि हम प्रदेश में एक मजबूत संगठन बनाएंगे। बैठक में वीरेंद्र यादव बिल्लू आदि भी मौजूद थे।

हाईकमान के समक्ष रखेंगे फीडबैक

भिवानी (हप्र) :

एआईसीसी से भिवानी जिले के पर्यवेक्षक मनोज कि चौहान ने कहा कि कांग्रेस संगठन को शीघ्र मजबूती से खड़ा करने की कवायद शुरु हो चुकी है। सांसद मनोज चौहान मंगलवार को संगठन सृजन अभियान व जिलाध्यक्ष चयन को लेकर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। मनोज चौहान कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में जिले के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान प्रदेश में संगठन जल्द से जल्द बनाने के लिए गंभीर है। मजबूत संगठन के लिए प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता से रायशुमारी की जाएगी और सारा ब्यौरा तैयार कर कांग्रेस हाईकमान के समक्ष रखा जाएगा। जिले की सभी विधानसभाओं में 18 जून तक विधानसभा वाइज मीटिंग की जाएगी।

कांग्रेस फिर से बनाएगी मजबूत संगठन

फरीदाबाद जिले के कांग्रेस पर्यवेक्षक एवं सांसद मनिकम टैगोर पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए। -हप्र

फरीदाबाद (हप्र) :

एआईसीसी से फरीदाबाद जिले के पर्यवेक्षक एवं लोकसभा सांसद मनिकम टैगोर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस संगठन को दोबारा से मजबूती से बनाने की कवायद शुरु हो चुकी है। कर्मठ एवं मेहनती कार्यकर्ताओं को संगठन में समायोजित किया जाएगा। कांग्रेस हाईकमान हरियाणा में संगठन बनाने के लिए गंभीर है और मुझे जिम्मेदारी दी है कि मजबूत संगठन के लिए प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता से रायशुमारी की जाएगी और सारा ब्यौरा तैयार कर हाईकमान के समक्ष रखा जाएगा। सांसद मनिकम टैगोर मंगलवार को संगठन सृजन अभियान व जिलाध्यक्ष चयन को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टूरिस्ट कॉम्पलेक्स में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर कांग्रेस जिला फरीदाबाद प्रभारी विरेंद्र पाल शाह, सह प्रभारी सुधीर चौधरी, सह प्रभारी रोहताश बेदी, विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, पूर्व विधायक पं. नीरज शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला, विजय प्रताप सिंह, पराग शर्मा, रोहित नागर, सुमित गौड़, तरुण तेवतिया मौजूद थे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में 18 जून को एनआईटी, 19 जून को बड़खल, 20 जून को बल्लभगढ, 21 जून तिगांव, 22 जून को फरीदाबाद तथा 23 जून को पृथला विधानसभा वाइजमीटिंग ली जाएगी और कार्यकर्ताओं से सलाह मशविरा किया जाएगा। इसके उपरांत किसान भवन सेक्टर-16 में एक बड़ी मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश में कांग्रेस के पांच सांसद तथा 37 विधायक पुरजोर तरीके से संसद व विधानसभा में जनता की समस्याओं की आवाज को बुलंद कर रहे हैं।

Advertisement
×