तीन गांवों की पंचायत का फैसला
मामले को देखते हुए गांव के आसपास पुलिस बल तैनात रहा। बता दें कि बीते 3 जुलाई को गांव महराणा निवासी करीब 25 वर्षीय शाहीद व गांव की ही हिंदू लड़की प्रीति ने धर्म परिवर्तन कर निकाह कर लिया था। ग्रामीणों को 6 जुलाई को इसकी सूचना मिली तो इसको लेकर रोष जताया और मुस्लिम समुदाय के लोगों की दुकानें बंद करवा दी गई। जिसके बाद से गांव में शाहीद के घर के बाहर पुलिस तैनात है। हालांकि इस मामले में दोनों परिवारों की ओर से अलग-अलग रहने बारे एफिडेविट भी दिया गया।
बावजूद इसके तीन गांवों की पंचायत द्वारा फैसले लिए गए हैं। गांव महराणा में हुई पंचायत की अध्यक्षता कपूर सिंह ने की और संचालन अठगामा खाप के संयोजक धर्मपाल महराणा द्वारा करवाया गया। अठगामा खाप संयोजक धर्मपाल महराणा व पंचायत प्रतिनिधि मीर सिंह ने बहिष्कार की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लड़की से निकाह करने वाला शाहीद गांव में नहीं आएगा। तीनों गांव में शाहीद के परिवार से कोई सामाजिक रिश्ता नहीं रखा जाएगा। लड़का-लड़की के बीच निकाह या शादी का रिश्ता खत्म कर दिया गया है। बताया कि दोनों के बीच तलाक की प्रक्रिया चल रही है और इस संबंध में एफिडेविट भी दिया गया है। पंचायत में तीनों गांवों के सरपंच, पूर्व सरपंच सहित मौजिज लोग उपस्थित रहे।