डेबिट कार्ड जेब में, बिना ओटीपी व नंबर दिए डेढ़ लाख की ट्रांजेक्शन
हथीन, 8 मार्च (निस) गांव कौंडल निवासी बिजली कर्मचारी यूनियन के नेता जितेंद्र तेवतिया के अकाउंट से साइबर ठगों ने करीब डेढ लाख रुपये की ट्राजेक्शन कर ली। उन्होंने किसी को न तो नंबर बताया और न ही ओटीपी शेयर...
Advertisement
हथीन, 8 मार्च (निस)
Advertisement
गांव कौंडल निवासी बिजली कर्मचारी यूनियन के नेता जितेंद्र तेवतिया के अकाउंट से साइबर ठगों ने करीब डेढ लाख रुपये की ट्राजेक्शन कर ली। उन्होंने किसी को न तो नंबर बताया और न ही ओटीपी शेयर किया। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जितेंद्र तेवतिया ने बताया कि उसके पास एचडीएफसी बैक का क्रेडिट कार्ड है। 5 फरवरी को उसके कार्ड से 5 और 16 फरवरी को ऑनलाइन सात बार लेन-देन किया गया। यह लेन-देन फ्लिपकार्ट के गुरुग्राम इंड को की गई थी। सात बार में एक लाख 39 हजार 490 की ट्रांजेक्शन की है। उसने किसी को ओटीपी भी शेयर नहीं किया। साइबर थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर नवीन ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
×