मिलावटखोरों के खिलाफ बने मौत की सजा का कानून : रामकुमार गौतम
मंगलवार को सफीदों के बीआरएसके इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह को यहां के भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने संबोधित किया। भ्रष्टाचार के खिलाफ वर्ष भर तक गरजते रहे रामकुमार गौतम आज नए मुद्दे के साथ मंच पर आए। जिन्होंने कहा कि खाद्य वस्तुओं व दवाओं आदि में मिलावट करने वालों के खिलाफ मौत की सजा का कानून बनाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह मामला वह विधानसभा में भी उठ चुके हैं। गौतम ने कहा कि मावा, दूध, मिठाई जैसे खाद्य पदार्थों व दवाओं में खतरनाक मिलावट की जा रही है। उन्होंने 200 क्विंटल नकली मावा पकड़े जाने के एक मामले का जिक्र करते हुए कहा कि मिलावट करने वाले लोग जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं जिसकी कभी इजाजत नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर उन्होंने दादरी के एक प्रेम विवाह मामले के खतरनाक हश्र का जिक्र करते हुए कहा कि एमएड लड़की ने दसवीं फेल आवारा लड़के से मां-बाप की रजामंदी के बिना शादी कर ली तो हश्र यह हुआ कि दो-चार दिन में ही दोनों आत्महत्या कर गए। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि ऐसे संबंध बनाने से बचें और अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों का ख्याल रखें और उन्हें अच्छे संस्कारों में जीने की प्रेरणा दिया करें। आखिर में भाजपा विधायक ने जयहिंद का नारा दिया।
इस मौके पर मेजबान स्कूल के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश कौशिक, पद्मश्री महावीर गुड्डू, पूर्व पालिका अध्यक्ष ईश्वर कौशिक, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा, विनोद कौशल, पायनियर स्कूल के अध्यक्ष नरेश बराड़ आदि उपस्थित थे।
