खिलाड़ियों की मौत ने खोली सुविधाओं की पोल : वेदप्रकाश विद्रोही
स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि बहादुरगढ़ के स्टेडियम में बास्केट बाल खिलाड़ी अमन व हार्दिक कीे मौत ने हरियाणा की खेल व्यवस्था व खिलाड़ियों को दी जा रही कथित सुविधाओं पर भाजपा सरकार...
स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि बहादुरगढ़ के स्टेडियम में बास्केट बाल खिलाड़ी अमन व हार्दिक कीे मौत ने हरियाणा की खेल व्यवस्था व खिलाड़ियों को दी जा रही कथित सुविधाओं पर भाजपा सरकार के दावों, जुमलों की पोल खोलकर हरियाणा की जर्जर खेल व्यवस्था को बेनकाब कर दिया है।
विद्रोही ने कहा कि बास्केट बॉल पोल गिरने से दो खिलाड़ियों की मौत एक हादसा नहीं अपितु हरियाणा खेल व्यवस्था द्वारा की गई हत्या है। सवाल उठता है कि जर्जर पोल होने पर भी उन्हें बदला क्यों नही गया। खेल अधिकारी व खेल विभाग नेे इन पोल का निरीक्षण क्यों नहीं किया। कटु सत्य यह है कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार के जमाने में बनाये गए सभी 481 राजीव गांधी खेल स्टेडियम रखरखाव व सुविधा के अभाव में जर्जर हो चुके हैं। खेल उपकरणों पर जंग लग चुका है। स्टेडियम घास-झाड़ियों से अटे पड़े है। दीवारें टूट चुकी हैं। बिल्डिंग जर्जर है।
विद्रोही ने आरोप लगाया कि बार-बार मांग करने पर भी विगत दस सालों से भाजपा सरकार ने राजीव गांधी खेल स्टेडियमों का सुधार नहीं किया। कांग्रेस सरकार के बनाये गए इन सभी 481 स्टेडियमों में जान-बूझकर बजट राशी न देकर उन्हें जर्जर बनाकर खेल के मैदान की बजाय मौत के मैदान में बदल दिया। विद्रोही ने कहा कि रेवाड़ी जिले के विभिन्न स्टेडियमों का निरीक्षण के बाद यह तथ्य सामने आया है कि राजीव गांधी खेल स्टेडियम कोसली, गुरावड़ा, आशियाकी पांचौर, मनेठी, नेहरूगढ़ सहित किसी भी स्टेडियम की हालत ठीक नहीं है।

