रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव
ओल्ड और बाटा रेलवे स्टेशन के बीच में रेलवे लाइन पर युवक का शव मिला है। जीआरपी पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस के अनुसार, यूपी के बलिया का रहने वाला...
ओल्ड और बाटा रेलवे स्टेशन के बीच में रेलवे लाइन पर युवक का शव मिला है। जीआरपी पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस के अनुसार, यूपी के बलिया का रहने वाला अंकित सेक्टर-23 की संजय कालोनी में अपने परिवार के साथ रहता था। अंकित नंगला इलाके में एक निजी कंपनी में कर्मचारी थी। बुधवार को दोपहर बाद वह घर से निकला था, परिवार के लोगों को लगा कि कुछ समय में वापस आ जाएगा लेकिन जब रात तक वह वापस नहीं आया तो घरवालों ने उसकी तलाश करनी शुरू की लेकिन उसका कहीं पता नही चला। जीआरपी इंचार्ज राजपाल ने बताया कि परिवार के लोग अंकित के मोबाइल पर लगातार कॉल कर रहे थे। कुछ समय बाद पुलिस ने कॉल को उठाया। जिसके बाद परिजनों को पता चला कि अंकित की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने रात को ही मृतक शव को बीके अस्पताल की मोर्चरी हाउस में रखवा दिया था।