ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सरपंच के गबन की जांच करेंगे डीडीपीओ

हिसार, 7 जुलाई (हप्र)समााधान शिविर के दौरान सोमवार को गांव सीसवाल के सरपंच द्वारा विकास कार्यों में गबन की शिकायत पर उपायुक्त ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को मामले की जांच कर विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी...
Advertisement

हिसार, 7 जुलाई (हप्र)समााधान शिविर के दौरान सोमवार को गांव सीसवाल के सरपंच द्वारा विकास कार्यों में गबन की शिकायत पर उपायुक्त ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को मामले की जांच कर विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार गांव बडाला निवासी ओमप्रकाश ने सड़क मरम्मत करवाने की मांग पर उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौका मुआयना कर आगामी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार एक अन्य शिकायत में गांव खरकडा निवासी राकेश ने मोगा तोड़ने के कारण नाली का पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में जाने संबंधी शिकायत पर उपायुक्त अनीश यादव ने सिंचाई विभाग के एसई को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Advertisement

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा, नगराधीश हरिराम, नगर निगम के एएमसी प्रदीप कुमार, खंड शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी कीर्ति सिरोहीवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Advertisement