डीसी का रात्रि प्रवास : गांव की चौपाल बनी संवाद और समाधान का मंच
डीसी ने कहा कि रात्रि प्रवास का मकसद सिर्फ समस्याएं सुनना ही नहीं, बल्कि उनके तुरंत समाधान के रास्ते निकालना भी है। सरपंच और ग्रामीणों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी पात्र व्यक्ति को सरकारी योजना का लाभ पाने में देरी नहीं होगी।
इस मौके पर डीसी ने प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि नशा रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और इसे जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया गया है। साथ ही प्रदेशभर में शुरू किया गया 11 सप्ताह का स्वच्छता अभियान हर गांव और हर घर तक पहुंचेगा।
रात्रि प्रवास कार्यक्रम में एडीसी विवेक आर्य, एएसपी सोनाक्षी सिंह, एसडीएम दलजीत सिंह और नगराधीश मोनिका रानी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से सीधी बातचीत कर अपनी उम्मीदें और सुझाव साझा किए।