ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डीसीआरयूएसटी के शिक्षकों का राज्यपाल को ज्ञापन, कुलपति पर लगाए गंभीर आरोप

सोनीपत, 27 अप्रैल (हप्र) दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल के शिक्षकों और कर्मचारियों ने कुलपति पर विश्वविद्यालय अधिनियम का उल्लंघन करने, कार्यकारिणी परिषद की बैठकों में सरकारी नियमों की अवहेलना करने और संघ प्रतिनिधियों को निशाना बनाने...
Advertisement
सोनीपत, 27 अप्रैल (हप्र)

दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल के शिक्षकों और कर्मचारियों ने कुलपति पर विश्वविद्यालय अधिनियम का उल्लंघन करने, कार्यकारिणी परिषद की बैठकों में सरकारी नियमों की अवहेलना करने और संघ प्रतिनिधियों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है। शिक्षकों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर इन आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Advertisement

ज्ञापन में बताया गया है कि कुलपति ने कार्यकारिणी परिषद में आंतरिक सदस्यों की नियुक्ति में वरिष्ठता की अनदेखी की और कुलाधिपति की स्वीकृति के बिना बाहरी सदस्यों को नामित किया, जो विश्वविद्यालय अधिनियम का उल्लंघन है। 4 जुलाई 2024 और 22 मार्च को हुई परिषद की बैठकों में मनमाने निर्णय लिए गए, जिनके मिनट्स एकतरफा जारी किए गए।

संघ ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने अनियमितताओं के खिलाफ आवाज उठाने वाले प्रतिनिधियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के प्रयास किए हैं। शिक्षकों और कर्मचारियों ने राज्यपाल से मांग की है कि कुलपति द्वारा लिए गए निर्णयों को रद्द किया जाए और निष्पक्ष जांच कराई जाए।

 

Advertisement