Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डीसीआरयूएसटी : 8 काउंसलिंग के बाद भी सीटें खाली, 12 कोर्स बंद होने के कगार पर

सीटें भरने के लिए अब 9वीं, 10वीं व 11वीं काउंसलिंग भी करवाएगा विवि प्रशासन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल में दाखिला प्रक्रिया के 8 चरण पूरे होने के बाद भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। काउंसलिंग का दौर जारी है, लेकिन दाखिलों के प्रति विद्यार्थियों की उदासीनता हैरानी में डालने वाली है। 8 दौर की काउंसलिंग के बाद भी कई कोर्सों में सीटें खाली हैं।

हालांकि, खाली सीटों को भरने के लिए विवि प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है। यही कारण है अब 9वीं, 10वीं व 11वीं फिजीकल काउंसलिंग की भी तैयारी की जा रही है। विवि के 12 कोर्स ऐसे हैं जिनमें दाखिलों की संख्या 5 से कम हैं। नियमों के अनुसार यदि किसी कोर्स में 5 से कम विद्यार्थी एडमिशन लेते हैं तो उसे बंद किया जा सकता है। इससे इन 12 कोर्सों पर अस्तित्व का संकट मंडरा रहा है।

Advertisement

प्रवेश परीक्षा नहीं देने वाले भी कर सकते हैं आवेदन : मुरथल विवि में रिक्त सीटों के लिए फिजिकल काउंसलिंग होगी। आलम यह है कि फिजिकल काउंसलिंग में विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा न देने वाले विद्यार्थी भी हिस्सा ले सकते हैं। यह फैसला 8 दौर की काउंसलिंग के बाद भी खाली सीटें रहने के कारण लिया गया है।

काउंसलिंग की डेट की जारी : 9वीं फिजिकल काउंसलिंग का आयोजन 25 अगस्त को किया जाएगा। 10वीं फिजिकल काउंसलिंग का आयोजन 27 अगस्त को किया जाएगा तथा 11वीं फिजिकल काउंसलिंग का आयोजन 29 अगस्त को किया जाएगा। विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थियों को फिजिकल काउंसलिंग वाले दिन ही फीस भी जमा करवानी होगी।

इन कोर्सों में एक भी दाखिला नहीं

विशेष रूप से, एमटेक (ईई, ईसीई, एमई, सीईईईएस, ईवीएस) जैसे कोर्सों में एक भी दाखिला नहीं हुआ है। एमएससी (मैथ्स) में सिर्फ 4 और एमटेक (केमिकल) में केवल एक विद्यार्थी ने दाखिला लिया है। शिक्षा से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि प्रशासन के लिए यह स्थिति बेहद चिंताजनक है क्योंकि यदि यह रुझान जारी रहा तो न केवल कोर्स बंद होंगे बल्कि विभागों पर भी असर पड़ेगा।

कोट..

विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर, ड्यूल डिग्री व बीसीए की कुछ सीटें रिक्त हैं। रिक्त सीटों के लिए विश्वविद्यालय फिजिकल काउंसलिंग का आयोजन करेगा। फिजिकल काउंसलिंग वे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा नहीं दी थी।

-प्रो. श्रीप्रकाश सिंह, कुलपति डीसीआरयूएसटी

Advertisement
×