मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था जांचने फील्ड में उतरे डीसी

झज्जर, 23 मई (हप्र) डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर शुक्रवार सुबह शहर की सफाई व्यवस्था और नालों की सफाई कार्य का औचक निरीक्षण करने फील्ड में उतरे। डीसी ने शहर के प्रमुख क्षेत्रों रेवाड़ी रोड, सिलानी...
Advertisement

झज्जर, 23 मई (हप्र)

डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर शुक्रवार सुबह शहर की सफाई व्यवस्था और नालों की सफाई कार्य का औचक निरीक्षण करने फील्ड में उतरे। डीसी ने शहर के प्रमुख क्षेत्रों रेवाड़ी रोड, सिलानी गेट, राव तुलाराम चौक, पंचनद चौक और झज्जर लिंक ड्रेन का दौरा किया और नगर परिषद अधिकारियों से सफाई कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।

Advertisement

निरीक्षण के दौरान डीसी ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि नालों की सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी नालों की सफाई मानसून से पहले हर हाल में पूरी होनी चाहिए ताकि शहर में जलभराव जैसी स्थिति न उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि सफाई का कार्य पूरी गंभीरता से किया जाए व नालों की पूरी गहराई तक सफाई की जाए ताकि बरसाती पानी की निकासी में नालों में जमी गाद समस्या न बने।

उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में नालों की सफाई अभी बाकी है, वहां तत्काल प्रभाव से टीमों को लगाकर सफाई कार्य में तेजी लाई जाए। डीसी ने कहा कि बारिश के दौरान जलभराव की समस्या को रोकने के लिए सिर्फ शहर ही नहीं, बल्कि गांवों में भी जल निकासी की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन का प्रयास है कि नागरिकों को बारिश के कारण असुविधा न हो।

Advertisement
Show comments