जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। एसडीआरएफ की टीम जिला प्रशासन के साथ जलभराव वाले क्षेत्रों में राहत कार्य में जुटी है और नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल फील्ड में जल निकासी के कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
डीसी ने जिले में जलभराव वाले क्षेत्रों में पैदल व नाव से निरीक्षण कर ग्राउंड लेवल पर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बहादुरगढ़ के मुंगेशपुर ड्रेन का भी नाव में सवार होकर निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ मिलकर स्थिति का जायजा लेते हुए जल निकासी और राहत कार्यों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीसी ने कहा कि सभी संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और जलभराव की समस्या से प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। मंगेशपुर ड्रेन के क्षतिग्रस्त हिस्से को दुरुस्त करने के लिए एसडीएम बहादुरगढ़ नसीब कुमार की निगरानी में एसडीआरएफ और हरियाणा व दिल्ली की सिंचाई विभाग की टीमें संयुक्त रूप से कार्य कर रही हैं।
डीसी ने कहा कि भारी बारिश के कारण जिले में उत्पन्न स्थिति को देखते हुए प्रशासन गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है। हमारा लक्ष्य है कि नागरिकों को इस प्राकृतिक आपदा के कारण कम से कम असुविधा हो। एसडीआरएफ की टीम राहत कार्य में लगी हुई है।