नाला, डिस्पोजल और जलभराव से निपटने के लिए डीसी ने मांगी समीक्षा रिपोर्ट
फरीदाबाद, 30 मई (हप्र) ड्रेन की सफाई के लिए प्रशासनिक स्तर पर जारी आदेश की डीसी विक्रम सिंह ने शुक्रवार सुबह समीक्षा की। इसमें सभी विभागों के संबंधित आला अधिकारी शामिल हुए। डीसी ने जोन अनुसार तय जिम्मेदारी पर अपडेट...
Advertisement
फरीदाबाद, 30 मई (हप्र)
ड्रेन की सफाई के लिए प्रशासनिक स्तर पर जारी आदेश की डीसी विक्रम सिंह ने शुक्रवार सुबह समीक्षा की। इसमें सभी विभागों के संबंधित आला अधिकारी शामिल हुए। डीसी ने जोन अनुसार तय जिम्मेदारी पर अपडेट लेते हुए सभी अधिकारियों से निरीक्षण रिपोर्ट लेते हुए संबंधित विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एचसीएस व ज्वाइंट कमिश्नर स्तर के अधिकारी की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट पर विभाग की ओर से हर दिन कार्रवाई की जाए। डीसी ने कहा कि एमसीएफ के पांच जोन अनुसार दो अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। एनएचएआई के प्रतिनिधियों ने बताया कि जिले में स्थाई पंप लगाए गए हैं, अब इनकी क्षमता बढ़ा दी गई है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

