डीसी ने शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों के साथ किये एमओयू
डीसी अजय कुमार के मार्गदर्शन में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में और अधिक बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभिन्न संस्थानों के साथ महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस पहल के माध्यम से जिले के विद्यार्थियों और नागरिकों को बेहतर शैक्षिक एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में डीसी अजय कुमार की उपस्थिति में सम्पन्न हुई एमओयू प्रक्रिया के तहत शिक्षा क्षेत्र में केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने गुरुग्राम के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, हयातपुर में शिक्षण अवसंरचना को सुदृढ़ करने का संकल्प लिया है। कंपनी विद्यालय में दो अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण करेगी, एक आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी तथा विद्यालय को सौर ऊर्जा से जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे। इन प्रयासों से विद्यार्थियों को न केवल बेहतर शैक्षिक वातावरण मिलेगा बल्कि विद्यालय एक आदर्श और पर्यावरण अनुकूल मॉडल के रूप में भी विकसित होगा। स्वास्थ्य क्षेत्र में फोर्टिस अस्पताल के सहयोग से गुरुग्राम लघु सचिवालय में एक सुसज्जित नर्सिंग रूम एवं चिकित्सा कक्ष स्थापित किया जाएगा। यह कक्ष सोमवार से शनिवार तक प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक संचालित रहेगा। चिकित्सा कक्ष में कर्मचारियों एवं आगंतुकों को सामान्य स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। स्वच्छ जलघर एनजीओ के साथ हुई एमओयू के अंतर्गत संबंधित संस्थान लघु सचिवालय में वाटर कूलर तथा सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में शौचालय में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
डीसी ने अन्य कॉरपोरेट संस्थानों से भी आह्वान किया कि वे अपने सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सक्रिय भागीदारी करें। इस अवसर पर हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह सहित संबंधित संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।