डीसी-एसडीएम ने लिया जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का जायजा
डीसी अनीश यादव तथा एसडीएम राजेश खोथ ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को साथ लेकर उपमंडल के चनत व भाटला गांवों का दौरा कर जलभराव की स्थिति तथा जल निकासी को लेकर प्रशासन द्वारा किए गए किए गए प्रबंधों का...
Advertisement
डीसी अनीश यादव तथा एसडीएम राजेश खोथ ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को साथ लेकर उपमंडल के चनत व भाटला गांवों का दौरा कर जलभराव की स्थिति तथा जल निकासी को लेकर प्रशासन द्वारा किए गए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। डीसी अनीश यादव इस दौरान दोनों गांव के रिहायशी तथा खेतों में पहुंचे और लगभग एक दर्जन स्थानों पर रुक कर ग्रामीण तथा किसानों से गहनता से बातचीत की।
इसके बाद उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की मांग के अनुरूप अधिक जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी निकासी के लिए अतिरिक्त प्रबंध करना सुनिश्चित करें। डीसी तथा एसडीएम भाटला पावर हाउस भी पहुंचे। वहां जल निकासी के लिए दो डीजल पंप सेट तथा दो ट्रैक्टर चलित पंप सेट संचालित मिले।
Advertisement
Advertisement