मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अवैध खनन रोकने मैदान में उतरे नूंह के डीसी

खनन सामग्री से भरे ट्रकों की आवाजाही रोकने के लिए जेसीबी से खुदवाया रास्ता
नूंह के गांव बसई में अवैध खनन सामग्री से भरे ट्रकों की आवाजाही रोकने के लिए रास्ते को कटवाते डीसी विश्राम कुमार मीणा। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 16 मई (हप्र)

अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है। नूंह के डीसी विश्राम कुमार मीणा ने राजस्थान सीमा पर अरावली पर्वतश्रृंखला का दौरा किया। पहाड़ों के रास्ते अवैध रूप से खनन सामग्री हरियाणा में लाने से रोकने के लिए खुद खड़े होकर जेसीबी से उन रास्तों को खुदवा दिया। इन रास्तों पर खनन सामग्री से भरे ट्रक और वाहन निकलते हैं। छपरा जॉन के लिए जाने वाले अवैध रास्तों के निर्माण के चलते डीसी ने गांव बसई के सरपंच को निलंबित कर दिया और भविष्य में दोबारा इन रास्तों को शुरू करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार, बसई से नांगल की ओर जाने वाले अवैध रास्तों को जिला प्रशासन द्वारा कटवाया दिया ताकि किसी भी प्रकार की खनन सामग्री अवैध रूप से हरियाणा के रास्ते से नहीं लाई जा सके। इतना नहीं नहीं अवैध रूप से आने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिए डीसी ने तीन टीमें बनाकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments