Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अवैध खनन रोकने मैदान में उतरे नूंह के डीसी

खनन सामग्री से भरे ट्रकों की आवाजाही रोकने के लिए जेसीबी से खुदवाया रास्ता
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नूंह के गांव बसई में अवैध खनन सामग्री से भरे ट्रकों की आवाजाही रोकने के लिए रास्ते को कटवाते डीसी विश्राम कुमार मीणा। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 16 मई (हप्र)

अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है। नूंह के डीसी विश्राम कुमार मीणा ने राजस्थान सीमा पर अरावली पर्वतश्रृंखला का दौरा किया। पहाड़ों के रास्ते अवैध रूप से खनन सामग्री हरियाणा में लाने से रोकने के लिए खुद खड़े होकर जेसीबी से उन रास्तों को खुदवा दिया। इन रास्तों पर खनन सामग्री से भरे ट्रक और वाहन निकलते हैं। छपरा जॉन के लिए जाने वाले अवैध रास्तों के निर्माण के चलते डीसी ने गांव बसई के सरपंच को निलंबित कर दिया और भविष्य में दोबारा इन रास्तों को शुरू करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार, बसई से नांगल की ओर जाने वाले अवैध रास्तों को जिला प्रशासन द्वारा कटवाया दिया ताकि किसी भी प्रकार की खनन सामग्री अवैध रूप से हरियाणा के रास्ते से नहीं लाई जा सके। इतना नहीं नहीं अवैध रूप से आने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिए डीसी ने तीन टीमें बनाकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई।

Advertisement

Advertisement
×